Agriculture News, jobs

Krishi News

खाद्यान्न का उत्पादन 265 मिलियन टन से बढ़कर 2016-17 में 273.38 मिलियन टन हुआ

केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, श्री राधा मोहन सिंह ने राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के तहत आयोजित प. दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती कृषि उन्नति मेला के उद्घाटन समारोह में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा है कि कृषि मंत्रालय द्वारा किसानों के लिए पिछले तीन सालों में चलाई गई विभिन्न विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाते हुए देश के किसानो ने वर्ष 2016-17 में खादयान्न का रिकार्ड उत्पादन किया है।

देश में जहां पिछले साल दलहन उत्पादन 16.35 मिलियन टन था, वहीं 2016-17 में उत्पादन बढ़कर 22.40 मिलियन टन हो गया है। इसी तरह, खाद्यान्न उत्पादन भी 265 मिलियन टन से बढ़कर 2016-17 में 273.38 मिलियन टन हो गया है। देश में बागवानी उत्पादन भी 244 मिलियन टन से बढ़कर 295 मिलियन टन हो गया है। श्री सिंह ने यह बात आज फरह, मथुरा में राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड द्वारा आयोजित प. दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती कृषि उन्नति मेला के उद्घाटन के मौके पर कही।

श्री सिंह ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है। सरकार देश के किसानों के विकास एवं कल्याण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। पिछले तीन वर्षों में शुरू की गईं ‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना‘, ‘मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना‘, ‘प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना‘, ‘राष्ट्रीय कृषि विकास योजना‘, ‘राश्ट्रीय कृषि बाज़ार‘ और ‘संपदा योजना‘ जैसी अनेक योजनाओं के माध्यम से किसानों को आर्थिक रूप से समर्थ बनाने और उनकी आमदनी को वर्ष 2022 तक दोगुना करने का प्रयास किया जा रहा है।

श्री सिंह ने बताया कि चार दिनों तक चलने वाले इस मेले में देश के लगभग 18 राज्यों से आये किसान बागवानी, कृषि, पशुपालन, डेयरी, मत्स्यपालन आदि क्षेत्रों से जुड़े उद्यमी अपने-अपने उत्कृष्ट उत्पादों का प्रदर्शन और बिक्री करेंगे। यह मेला पं. दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्म शताब्दी वर्ष में आयोजित किया जा रहा है, इसलिए इसका महत्व और अधिक बढ़ जाता है। पं. दीनदयाल उपाध्याय देश के किसानों को खुशहाल एवं समृद्ध देखना चाहते थे। पं. उपाध्याय जी की इसी संकल्पना को ध्यान में रखते हुए कृषि मंत्रालय, किसानों के कल्याण एवं विकास की दिशा में लगातार कार्य कर रहा है।

श्री सिंह ने कहा कि बागवानी क्षेत्र में विकसित देश की उन्नत तकनीकों का इस्तेमाल बढ़ाने की जरूरत है। देश के किसान विकसित देशों में बागवानी करने वाले किसानों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली आधुनिक तकनीकों और मशीनरियों का इस्तेमाल करते हुए अंतर्रराष्ट्रीय मानकों पर खरा उतरने वाले बागवानी उत्पाद तैयार करें, इसके लिए भारत सरकार आधुनिक मशीनों एवं प्रौद्योगिकियों का किसानों के बीच प्रदर्शन करती रहती है। इनके प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी भी दी जा रही है।

Source: http://pib.nic.in



Copyright © 2017 · All Rights Reserved · IndiaAgroNet.Com